इटारसी के केसला ब्लॉक के हिरणचापड़ा, खखरापुरा, सहेली समेत 7 गांवों में उत्पात मचाने वाले तेंदुए को वन विभाग एवं STR की टीम ने पकड़ लिया है।शनिवार को दोपहर करीब 2 STR से मिली जानकारी के अनुसार खखरापुरा गांव के पास लगाए गए पिंजरे में तेंदुआ फंस गया। दो माह में यह तीसरी बार है जब इस तेंदुए को पकड़ा गया है।उसे अब घने जंगल में ऐसी जगह छोड़ेंगे कि वह लौटे नहीं।