मूंडवा जम्मू तवी से जोधपुर भगत की कोठी जाने वाली 14804 रेल का डीजल इंजन नागौर से मूंडवा के बीच तकनीकी कारणों से फेल हो गया जिसे मूंडवा रेलवे स्टेशन पर 6:52 मिनट पर खड़ी की गई यहां मेड़ता रोड से दूसरा इलेक्ट्रिक इंजन मंगवा कर लगता इस ट्रेन को 8:14 पर किया गया रवाना इस दौरान यात्रियों को यहां करीब डेढ़ घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा