प्रयागराज में गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के रसूलपुर बमरौली में तीन किशोर गंगा में नहाने के दौरान तेज धारा की चपेट में आ गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में लोग घाट पर जुट गए और तुरंत पुलिस व एनडीआरएफ को सूचना दी गई। मौक़े से दो शवो को बरामद किया गया।