गुरुवार की शाम करीब छह बजे पुलिस ने बताया कि कांधला थाना क्षेत्र में युवक द्वारा इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया था। इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी की पहचान की गई और इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सलमान है, जो मोहल्ला खैल कांधला का रहने वाला है।