हजारीबाग के कटकमसाडी प्रखंड के ठौठवा पंचायत में पीएम श्री स्कूल के आनंदायी भवन निर्माण (लागत 11 लाख) में घटिया सामग्री उपयोग का आरोप लगा है। पंचायत सदस्य सोहर राणा और ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार बांग्ला भट्ठा की ईंट, लोकल बालू-गिट्टी का प्रयोग कर रहा है, जो जेई के एस्टीमेट के विपरीत है।