जींद जिले के देवरड़ गांव में तालाब की खुदाई के दौरान इन दिनों मानव की हड्डियां, पुराने मटके और लाखोरी ईंटें मिल रही हैं। जिससे यह मामला गांव में कोतुहल का विषय बना हुआ है। आज रविवार को ग्रामीणों ने बताया कि मामले की सूचना जुलाना तहसील व BDPO कार्यालय को दी गई है। प्रशासन को इस मामले की जांच करवानी चाहिए।