बिहार नगर के मेरा रोड में वेल्डिंग करने के दौरान धारा प्रवाहित बिजली की चपेट में आने से दुकानदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक वेल्डिंग दुकानदार बिहिया प्रखंड के चकवथ गांव निवासी सरोज शर्मा बताया जाता है। जो रोज की तरह अपने दुकान में लोहे की गेट बना रहे थे। तभी धारा प्रवाहित बिजली की चपेट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही मौतहो गई। जैस ही घटना की जानकारी म