पानीपत पुलिस ने शनिवार देर रात दिल्ली पैरलल नहर बुड़शाम मोड़ पर तीन बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ लिया। आरोपियों से दो देसी पिस्तौल, तीन मैगजीन, 14 राउंड, दो चाकू और एक स्कूटी बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों में रोहतक के गुढायन गांव के अजय और प्रवीन तथा सोनीपत के रिढाणा गांव का विकास शामिल है।