नंगल खुर्द में टाहलीवाल पुलिस ने दबिश देकर चंदन कुमार को दड़ा सट्टा खेलते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 20,940 रुपये नकद और सट्टे की पर्चियां बरामद हुईं। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने जानकारी दी कि सोमवार रात हुई इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।