अपनी मांगों पर हड़ताली लिपिक अडिग, जिला से प्रखंड तक कार्यालय में कामकाज ठप मुंगेर. समाहरणालय संवर्ग के लिपिक की हड़ताल 24वें दिन सोमवार को भी जारी रही. जिसके कारण समाहरणालय, अनुमंडल से लेकर प्रखंड कार्यालय के सभी दफ्तरों कामकाज ठप रहा. हड़ताली कर्मचारियों ने आंबेडकर चौक पर बनाये गये धरनास्थल पर बैठे रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरना का नेतृत्व बिहार