सिद्धिविनायक गणेश पूजा महोत्सव में सारे भक्त रंगे हुए हैं । सुबह से लेकर रात तक पंडालों में आस्था की भीड़ देखते ही बन रही है। पूजा के दूसरे दिन गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। सर्वजनिक गणेश पूजा समिति जामु, बाल गणेश पूजा समिति नदी पर, गणेश पूजा समिति विन्डा, गणेश पूजा समिति सिमरिया, गणेश पूजा समिति दरदाही समेत कई गांवों में भव्य पंडाल बनाकर भग