राज्य शासन के आह्वान में एवं निर्देश में पूरे राज्य में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना।इस परिप्रेक्ष्य में दंतेवाड़ा जिले में केम्पन ‘‘वुमन फॉर ट्री‘‘ अंतर्गत बड़े बचेली नगर पालिका को 600 वृक्ष रोपित करने हेतु लक्ष्य दिया गया हैं।नगर पालिका द्वारा इस कार्य हेतु कृष्ण कुंज एवं ट्रांसपोर्ट नगर भूमि च