गुरुवार को सुबह 11 बजे बिजावर के अटल कम्युनिटी हॉल में आयोजित युवा संगम रोजगार मेले में 855 युवाओं ने पंजीकरण कराया। इस मेले में 17 कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें से 610 युवाओं का प्रारंभिक चयन हुआ। बिजावर विधायक राजेश शुक्ला ने सफल उम्मीदवारों को ऑफर लेटर सौंपे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। मेले में स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध थी।