भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने शनिवार को मंडी जिला मुख्यालय में दोपहर करीब 1 बजे बताया कि बारिश से प्रदेश में हुए नुकसान को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी 1500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज पहली बार इतनी अधिक बड़ी राशि है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिना किसी भेदभाव से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है।