जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना के मझरियां गांव में बुधवार को पुलिस ने 4:00 बजे अपराह्न में छापेमारी की. गुप्त सूचना के दौरान की गई कार्रवाई में औद्योगिक थाना पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है देसी एवं विदेशी 474 की शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब जब्त कर एक तस्कर विकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है.