ताराटांड थाना क्षेत्र के पंडरी में गिरिडीह टुंडी मुख्यमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा होते होते टल गया। सोमवार की शाम करीब 5 बजे धनबाद से गिरिडीह तरफ एक चार पहिया कार आ रहा था, इसी क्रम में उक्त वाहन के चालक विकास कुमार गुप्ता का आँख लग गया और वाहन सड़क किनारे चला गया जो कि एक पोल से जा टकराया।घटना की सूचना पर ताराटांड पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।।