एक प्रौढ़ ने अपने मोहल्ले में आई हरियाणा नम्बर की कार में सवार व्यक्ति से नशीले कैप्सूल-टैबलेट से भरे डिब्बे लेकर जा रही एक किशोरी से डिब्बे छीन लिए जबकि किशोरी वहां से भागने में सफल रही। कार का चालक भी वाहन को भगा ले गया। कुछ देर बाद मां-बेटी उक्त प्रौढ़ के घर आई और नशीले कैप्सूल-टैबलेट के डिब्बे मांगे। नहीं देने पर गाली-गलौज व मारपीट की।