जमालपुर:एसपी के निर्देग मंगलवार को जिले में सभी थानों में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया। डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर की मौजूदगी में लंबित कुर्की और इश्तेहार के निष्पादन की कार्रवाई हुई। पुलिस ने 36 जगहों पर कुर्की जब्ती अभियान चलाया। मंगलवार की शाम आठ बजे जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि इस अभियान के दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।