बच्चों को खेती से जुड़ी पारंपरिक प्रथाओं और खेती में पशुधन के महत्व को बताने के लिए इस वर्ष भी कटंगी शहर के मुंदीवाड़ा में राणा हनुमान सिंह ट्रस्ट के द्वारा ताना पोला का आयोजन करवाया गया। रविवार की शाम साढ़े 05 बजे मुंदीवाड़ा सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों के बच्चे मुंदीवाड़ा स्कूल परिसर में अपने-अपने मिट्टी और लकड़ी से बने खिलौने यानी पशुधन को लेकर पहुंचे।