रामगढ़/शारदीय नवरात्र मां अष्टमी पूजा पर मंगलवार 8:00 p.m से ही रामगढ़ प्रखंड के बौडिया अमडापहाडी,भलसुमर गमरियाहट भतोडीया बी छोटीरणबहियार ,बंदर जोड़ा सिंदुरिया धरमपुर कढबिंधा समेत दर्जनों दुर्गा मंदिर पूजा पंडालों में पूजा अर्चना के लिए भक्तों का भीड़ उमड पडा महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर महागौरी की आराधना की तथा महिलाओं ने मां दुर्गा की संझत भी उतारी।