हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है जिला हमीरपुर में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार ने भारी तबाही की है। शुक्कर से पाहलू, बैरी, पिपलू के पास सड़क पानी की चपेट में आई गई। जिसमें सड़क टूटने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। जिसमे शुक्कर खड्ड के पानी का तेज बहाव सड़क को बहा कर लें गया है।