पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन पर मुस्लिम धर्मावलम्बियों द्वारा मनाये जाने वाले ईद मिलाद उन्नबी त्योहार के मद्देनजर गावां प्रखंड में निकाला गया फ़्लैग मार्च। गुरुवार की शाम चार बजे गावां, पटना, माल्डा, खरसान, पिहरा और मंझने में प्रखंड प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाली गई।