रूमा देवी फाउंडेशन एवं राजीविका के मध्य हुए एमओयू के तहत राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उद्यमी बनाने को प्रोत्साहित करने के लिए राजीविका की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती रूमा देवी द्वारा 14 सितंबर को को प्रातः 11 बजे पणिहारी गार्डन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।