ग्राम घोटवानी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो कार से हुटर बजाते हुए बजाते हुए दर्जनों नकाबपोश बदमाश धारदार हथियार लहराते हुए कोमल वर्मा के घर जा घुसे।और महिलाओं को धमकाते हुए चाकु से हमला करने लगे ,उनकी आवाज सुन धिरे धिरे ग्रामीण एकट्ठा होने लगे और जब ग्रामीणो ने बदमाशों का विरोध किया तब सभी बदमाश वहां से भाग गए,लेकिन एक बदमाश को पास के ही एक बाडी में पकड़ ।