चांडिल प्रखंड के तिरुलडीह में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है।जिसमें कालीपद कुम्हार के घर को तोड़कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।घर में सोये लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम 6 बजे बताया कि बीते कई दिनों से जंगली हाथी द्वारा आंतक मचा के रखे है,वन विभाग किसी तरह ध्यान नहीं दे रहें है।वन विभाग ने जायजा लिया।