लौरिया नगर पंचायत के बंगाली चौक पर एम्बुलेंस और मुर्गा लदी पिकअप की टक्कर हो गई। पिकअप शिव फर्नीचर की दुकान के सामने पचास मीटर आगे जाकर पलट गई।एम्बुलेंस सीएचसी रामनगर से एक महिला मरीज को बेतिया जीएमसीएच ले जा रही थी। मुर्गा लदी पिकअप उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से नरकटियागंज की ओर जा रही थी।