सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की सराहकड़ पंचायत के भरेटा गांव में आशा वर्करों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन देखते ही बनता था। सुबह से ही गांव में मेले जैसा माहौल था और जैसे-जैसे समय बीतता गया, कार्यक्रम स्थल पर लोगों का सैलाब उमड़ता गया। इस अवसर पर हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा मौजूद रहे।