बभना से देर रात्रि बाइक द्वारा अपने घर जा रहा व्यक्ति बभना स्कूल के पास दूसरे बाइक के टक्कर मार देने के बाद बाइक पलटने से गंभीर घायल हो गया दूसरा बाइक वाला धक्का मार कर फरार हो गया दरअसल गुरुवार को देर रात्रि दूसरे बाइक वाले से आमने सामने की टक्कर होने से एक बाइक सवार गंभीर घायल हो गया । घायल व्यक्ति जहानाबाद प्रखंड के लरसा गांव का रहने वाला राजू कुमार बताया