बुधवार 12 बजे चलाए गए अभियान के तहत जिलेभर में विभिन्न मन्दिरों, आश्रमों व सार्वजनिक स्थानों पर निवासरत साधुओं व संदिग्ध व्यक्तियों की गहन पूछताछ व उनकी पहचान संबंधी दस्तावेजों और सत्यापन की बारीकी से जांच करते हुए चमोली पुलिस ने कहा कि देवभूमि की पवित्रता और आस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।