बिहार बंद से एक दिन पूर्व 3 सितंबर की शाम करीब 7 बजे भाजपा ने बख्तियारपुर में जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर पीएम नरेंद्र मोदी की मां का अपमान करने वालों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनडीए द्वारा 4 सितंबर को बुलाए गए बिहार बंद का संदेश देते हुए लोगों से इसमें सहयोग की अपील की।