रिश्ता कर शगुन के नाम पर हजारों रुपए हड़पने तथा रिश्ता तोडने का मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मामला रामपुरा बस्ती का है। इस संबंध में हरिकिसन ने हाल घंटियाली तहसील के उदट निवासी नरपत, सतूराम, फूसी पत्नी सतूराम, राजूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी पुत्री का रिश्ता अपने पुत्र के साथ करके उपहार, शगुन व उधारी के ना