मानसून के मद्देनजर कोंडली वार्ड में नाले की सफाई का काम शुरू हो गया है . रविवार दोपहर 2:00 बजे निगम पार्षद मुनेश डेढ़ा ने वसुंधरा एंक्लेव में नाले की सफाई के कार्य का निरीक्षण किया. मुनेश डेढ़ा ने कहा की वसुंधरा एंक्लेव इलाके में इलाके में 15 से 20 सालों से नल की सफाई का काम नहीं हुआ है था लेकिन अब सफाई का काम शुरू हो गया है