चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी में पदस्थापित हवलदार मधुसूदन प्रसाद यादव दामोदर नदी में स्नान करने के दौरान पानी की तेज धारा में बह गया।जिसके बाद से गोताखोरों की तलाश जारी है।मंगलवार साढ़े दस बजे बताया गया कि 24 घंटे से ज्यादा समय हो गया है।पर अब तक मधुसूदन का कोई अता पता नही है।इधर गोताखोरों के द्वारा लागतार खोज की जा रही है।जानकारी के अनुसार मधुसूदन गिरिडीह।