डूंगरपुर। घर लौटने के दौरान ब्रेक चिपकने से एक युवक घायल हो गया। जिसके बाद जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। जानकारी अनुसार चुंडावाड़ा निवासी मोहन लाल रूपा मौलात अपने निजी कार्य से नलवा गांव गया हुआ था और युवक अपनी बाइक से गुरुवार रात 10 बजे वापस अपने घर लौट रहे था। तभी बारौठी के पास युवक की बाइक के ब्रेक चिपक जाने से वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया।