चान्हो प्रखंड के होंदपिड़ी प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी रविवार शाम 5 बजे उनके परिजनों से पूर्व शिक्षा मंत्री सह सरकार के समन्वय समिति के सदस्य बन्धु तिर्की ने मुलाकात कर शोक व्यक्त किया और आर्थिक सहयोग किया। साथ ही कहा कि इस परिवार को सरकार के तरफ से मिलने वाली सहयोग को जल्द ही दिलवाया जाएगा।