बरेली के रहने वाले तौकिर रजा मूल रूप से बिनावर थाना क्षेत्र के करतौली गांव के निवासी हैं। उन्होंने वर्ष 1997 में पूर्व साधन सहकारी समिति करतोली से फसल उगाने के लिए बैंक से 5055 रुपए का उर्वरक लोन लिया था। लोन लेने के बाद उन्होंने उसका मूलधन नहीं चुकाया और न ही ब्याज दिया। जिसका अब 28346 बकाया हो गया है। इस दौरान उन्हें कई नोटिस भेजे गए।