गुना में मकसूदनगढ़ थाना के विदोरिया गांव से 20, 21 जुलाई 2025 को लापता हुई तीन बहनों को पुलिस ने इंदौर खंडवा से बीते रोज दस्तयाब किया है। 23 अगस्त को एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता कर कहा, सोनखेड़ी गांव का संदीप सोंधिया भी उसी दिन से लापता था। फुटेज में तीनों लड़कियों को बाइक पर ले जाता दिखाई दिया। एक महीने में पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।