पहाड़ी के पथरा मानी मे आज बुधवार की सुबह 8:30 बजे तालाब में डूबने से 5 वर्षीया मासूम बच्ची जैस्मिन पुत्री रामहित की हालत बिगड़ गई। जैस्मिन अपनी मां के साथ तालाब गई थी और मां के कपड़ा धोने में व्यस्त हो जाने पर जैस्मिन तालाब मे डूब गई ।वहीं परिजन जैस्मिन को पहाड़ी CHC लेकर पहुंचे है,जहां से उसे जिलाअस्पताल रेफर किया गया है।जहां जैस्मिन का इलाज किया जा रहा है।