CO बडकोट के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना मोरी पुलिस की टीम द्वारा गत रात्रि को आराकोट, सनेल बैरियर पर सघन चैकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन से 85 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गयी। वाहन को मौके पर सीज किया गया। बरामदगी के आधार पर पुलिस द्वारा थाना मोरी पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।