नीमच तहसील के किसानों ने भारी बारिश और पीला मोज़ेक रोग से खराब हुई सोयाबीन की फसल के लिए मुआवजे और बीमा राशि की मांग की है। बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर,किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धारवे को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कानाखेड़ा, झालरी, रायसिंहपुरा, दोबड़, तिनकिया खेड़ी, भादवा माता, अडमालिया, उमाहेड़ा,आमलीखेड़ा के कई किसान रहे