बरवाडीह :- शनिवार क़ो बरवाडीह छिपादोहर मार्ग अंतर्गत उक्कामाड़ बस्ती के समीप सवारी वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गए। घटना के बाद जहां सड़क से लगभग 10 फीट दूर सवारी वाहन खेत में जाकर पलट जिसमे सवार लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गये जिन्हे हल्की चोट आयी जो खुद घटना स्थल से ईलाज के लिये चले गये और सवारी वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।