फुलाद गांव के सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने पानी के होद में गिरने से साढे तीन साल की गायत्री पुत्री अशोक सिंह रावत की मौके पर मौत हो गई ,सूचना से सीरियारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को बाहर निकाल सीरियारी राजकीय अस्पताल मोर्चरी पर रखवाया गया एवं छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई।