महेंद्र राणा राज्य सचिव भारत की जनवादी नौजवान सभा हिमाचल प्रदेश ने शनिवार को दोपहर करीब 1 बजे मंडी जिला के बालीचौकी से जारी अपने एक बयान में कहा कि एक तरफ भयंकर आपदा सभी सड़के बंद है,बिजली पानी बंद है।पिछले 20 दिनों से कोई भी नेटवर्क बालीचौकी क्षेत्र में काम नहीं कर रहा है। नदियां नाले उफान पर है ,लेकिन कोई भी राहत लोगों को नहीं दी गई है।