पीलीभीत जनपद के हजारा थाना क्षेत्र के गांव सिंघाड़ा उर्फ टाटरगंज निवासी सुमित्रा कौर ने बताया कि उसके पुत्र मंजीत सिंह की शादी 12 मार्च 2025 को शीला कौर के साथ हुई थी। पति पत्नी दोनों हंसी खुसी जीवन गुजार रहे थे। आरोप है कि मायके पक्ष के लोग मंजीत सिंह के साबले रंग होने के चलते अपनी पुत्री को पंचायत में तलाक दिलवाकर घर ले गए थे। जहरीला पदार्थ के सेवन से मौत