भारतीय किसान संघ की सामूहिक बैठक कामखेडा मैं तहसील अध्यक्ष बालचंद लोधा व अकलेरा तहसील महेश शर्मा की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में मनोहर थाना और अकलेरा तहसील के 58 ग्राम पंचायतों के किसान शामिल हुए। जिसमें 29 अगस्त को ग्राम पंचायत स्तर पर भगवान बलराम की जयंती मनाने व 8 सितंबर को किसान आंदोलन में महिला किसानों को भी सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया।