अंजड़ गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज बुधवार को अंजड के विभिन्न पंडालों सहित नगर परिषद कार्यालय में विध्न हर्ता भगवान गणपति जी की स्थापना हुई। गणपति बप्पा मोरया के स्वरों से गली, मोहल्ले गुंजायमान हुए। इसके साथ ही नगर के विभिन्न घरों में भी शुभमुहूर्त में गणपति जी की स्थापना की गई है। इस वर्ष नगर परिषद द्वारा दस दिवसीय गणपति महोत्सव मनाया जा रहा है।