गणेश चतुर्थी को लेकर कोतवाली नगर परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सीओ सिटी ज्योतिश्री, कोतवाली नगर प्रभारी सुधीर कुमार सिंह सहित विभिन्न गणेश पूजा समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। एसडीएम ने सभी समितियों से पूजा व कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली।