सतना मे मुस्लिम समुदाय के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब 1500 वें जन्मदिवस के अवसर पर शहर मे जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया । समाजसेवियो ने जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया । शुक्रवार दोपहर 3 बजे कंपनी बाग से शुरू हुए जुलूस में मौलाना मौलवी और कारी के अलावा बच्चे बूढ़े और जवान शामिल रहे । जुलूसे मोहम्मदी शहर गश्त करते हुए लालता चौक में मौलाना की तकरीर के बाद संपन्न हुआ ।