सहसपुर गांव से शनिवार से ही लापता युवक की कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों में अनहोनी की आशंका और बढ़ती ही जा रही है। जिसको लेकर परिजनों में चीख पुकार भी मच गया है। सोमवार की रात 7:00 के करीब थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि परिजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर वरीय अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम का गठन कर दिया गया है।