समाहरणालय में सोमवार शाम करीब चार बजे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने अनुकंपा आधारित आश्रितों को चौकीदार नियुक्ति पत्र सौंपा। इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने नशामुक्ति का संदेश दिया। इस दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी नवनियुक्त चौकीदारों से अपील की कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ करें।